Khedan Primer League (KPL-3)
*पुरुष्कार व इनामी राशि विवरण*
*1. टूर्नामेंट में प्रथम विजेता को 11000/- रूपये व चमचमाती ट्रॉफी,द्वितीय विजेता को ₹7100/-व चमचमाती ट्रॉफी, 3rd विजेता को 4100/-
*2. सभी प्लेयर को कमेंटी की तरफ से टीशर्ट दी जाएगी
*3. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।*
*4. बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर,बेस्ट विकिट कीपर चुने जाएंगे। एवं एक शानदार चमचमाती शील्ड के साथ सम्मानित किया जाएगा।*
*5. फेयर प्लेयर अवॉर्ड व नवीन उदयीमान प्लेयर चुने जाएंगे जो खेल में नेतृत्व करने के उद्देश्य से निपुण हो जिनका नाम कमेटी तय करेगी।*
6.प्रत्येक मैचों को यूट्यूब चैनल SSBCC KHEDAN पर लाइव दिखाया जायेगा और क्रीक हीरोज पर लाइव स्कोर दिखाया जायेगा।
7.टीम ऑनर कप्तान -4100/- सीनियर प्लेयर-500/- जूनियर प्लेयर-300/-
8.टूर्नामेंट प्रारम्भ-मार्च 2025
9. रजिस्ट्रेशन 1-12- 2024 शुरू होगा और 10-12-2024 तक शाम 5 बजे तक किया जा सकता है, समय का खास ध्यान रखे
10. रजिस्ट्रेशन के लिए फोन पे नंबर - Jeetu Meena -8000239148
11. टीम Auction 25 December 2024 को किया जाएगा, जिसमें पॉइंट सिस्टम से टीम डिवाइड होगी
12. जो भी प्लेयर अपनी टीम के 1st मैच से उपलब्ध नहीं होगा, वो अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करें, क्योंकि किसी भी ऑनर की टीम खराब हो सकती है इसका खास ध्यान रखे
13. Umpire का निर्णय ही माना जाएगा, विशेष परिस्थितियों में कमेंटी का निर्णय माना जाएगा, निर्णय न मानने पर प्लेयर, कप्तान, ऑनर को KPL के 1 सीजन से बाहर किया किया जा सकता है