test
player picture
Indore Super League Season -2
Indore21616 Views
22-04-2023 to 21-05-2023
  • 47Total Matches
  • 20Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Indore Super League Season -2

DATES

22-Apr-23 to 21-May-23

LOCATIONS

Indore - MCG (Munimji Cricket Ground )

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

Indore Super League Season-2
Strict rules that all participants must follow:

नीचे दिये गये सारे नियम ध्यान से पढ़ें,  अगर आप सभी नियम से सहमत है तभी एंट्री करे. 

1. सारी टीमों को एंट्री के साथ अपने 16 खिलाडिय़ों के नाम व आधार की कॉपी देनी होगी.  टीम इसके बाद कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं जोड़ पाएगी.
एंट्री फ़ीस जमा करने की आखरी तारीख 20 अप्रैल है।उसके बाद एंट्री जमा नही की जाएगी।
एंट्री फ़ीस 15000₹ रहेगी ।

2. विवादित बोलिंग एक्शन का निर्णय एम्पायर का होगा. अगर एम्पायर को लगता है कि बोलर ने थ्रो किया है तो नो बाल के साथ 1 फाइनल वार्निंग दी जाएगी. यदि दूसरी बार बोलर फिर थ्रो करता है तो नो बॉल के साथ उसे सस्पेंड किया जाएगा और बचा हुआ ओवर दूसरा बोलर डालेगा. 

3. दिये गये टाइम पर नहीं आने पर टीम के ओवर कम किये जाएंगे. 30 मिनट से ज्यादा लेट होने पर सामने वाली टीम को जीत दी जाएगी. 

4. एम्पायर से डिस्कस करने के लिये केवल कप्तान को इजाजत होगी. 

5. दोनों टीमों के खिलाड़ी ना आपस में किसी चीज़ पर विवाद करेंगे ना ही कोई किसी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा. अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर एम्पायर को 5 रन की पेनल्टी लगाने का पूरा अधिकार रहेगा. 

6. दोनों टीमों को 1-1 ही नयी बॉल दी जाएगी. जो भी बॉल आए उसी से खेलना होगा.  बॉल चेंज नहीं की जाएगी ना ही दूसरी बॉल देखने के लिये दी जाएगी. 

7. बॉल घूमने पर या डैमैज होने पर एम्पायर के अनुसार बॉल को बदला जाएगा.

8. एम्पायर द्वारा दिए गये टाइम में ही पूरे ओवर फेंकने होंगे.  लेट होने पर एम्पायर को ओवर कम करने का पूरा अधिकार रहेगा. 

9. एम्पायर का फैसला अंतिम होगा और सभी फैसले का सम्मान करेंगे. 

10. बैटिंग या बोलिंग टीम के कोई भी खिलाड़ी या अन्य समर्थक सिटिंग एरिया में ही बैठेंगे.  ग्रास एरिया में कोई नहीं बैठेगा ना ही कोई बाउंड्री रोप के पास खड़ा हो कर खिलाड़ियों से बात करेगा.
11. बाकी आपके कोई भी सवाल है ।वो आप पूछ सकते है 
 इस नंबर पर कॉल करके 91-9632374714