Organiser's Detail
Tournament's Detail
DATES
21-Dec-22 to 28-Dec-22
LOCATIONS
Nimbahera - Bhagat Singh Cricket Ground Charliya
Other Details
| खेल में भाग लेने हेतु आवश्यक नियम एवं शर्तः,
1. इस प्रतियोगिता मे केवल समाज के खिलाड़ी ही भाग ले सकेगें।
2. एक खिलाड़ी एक ही टीम में भाग ले सकता है।
3. सभी मैच नॉक आउट होगें।
4. दो छोटे-छोटे गांव मिलकर एक टीम बना सकते है।
5. पहचान हेतु आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र साथ में लायें।
6. क्रिकेट टीम की एंट्री फिस 20 दिसम्बर तक जमा की जावेगी ।
7. प्रतियोगिता का लीग मैच 10 ओवर, सेमीफाईनल 12 ओवरएवं फाइनल मैच 14 ओवर का होगा।
8. क्रिकेट टीम की एंट्री फिस 500/- रूपये है।
9. कबड्डी एवं वॉलीवाल की एंट्री फिस 251/- रूपये है।
10. रस्सा कस्सी की एंट्री फिस 100/- रूपये है।
11. क्रिकेट के सभी मैच कोरक की बॉल से खेले जायेंगे।
12. निर्णायक का निर्णय सर्वमान्य होगा।
13. व्यक्तिगत लड़ाई-झगड़ा मैदान में नहीं करें एवं खिलाड़ी को किसी भी प्रकार के नशे में पाये जाने पर पूरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जावेगा।
14. क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक गांव से 3 टीम ही स्वीकार की जावेगी।
15. सभी टीमों को अपनी आवश्यक खेल सामग्री साथ में लानी होगी।
16. किसी भी टीम के खिलाड़ी को चोटग्रस्त होने एवं किसी भीदुर्घटना होने पर स्वंय की जिम्मेदारी होगी।
17. सभी टीमो को तय समय पर ही आना होगा, विलम्ब की स्थिति में सामनेवाले टीम को विजय घोषित कर दिया जायेगा। 18. क्रिकेट मच म एल.बी. डब्ल्यू. के अतिरिक्त सभी नियम लागु होगें।
19. समाज के नियम के अनुसार थ्रो बोलर स्वीकार नहीं होगा।