test
player picture
VISHVKARMA PREMIER LEAGUE (VPL2020)
Jaisalmer32515 Views
16-11-2020 to 21-11-2020
  • 15Total Matches
  • 12Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

VISHVKARMA PREMIER LEAGUE (VPL2020)

DATES

16-Nov-20 to 21-Nov-20

LOCATIONS

Jaisalmer - Shree Punamnagar

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

VPL-2020 के संचालन की रूपरेखा तैयार की गई है:-
*1.* VPL-2020 का आयोजन श्री पूनमनगर में दिनांक 17 नवम्बर 2020 से किया जाएगा।
*2.* इस प्रतियोगिता में  जैसलमेर में  आज तक आयोजित VPL के सभी संस्करणों में खेले गए खिलाड़ी भाग ले सकते है।
*3.* इस बार खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन प्रणाली से किया जाएगा।
*4.* ऑक्शन प्रणाली में भाग लेने हेतु इच्छुक सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।
प्रत्येक खिलाड़ी की रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये निर्धारित की गई है।खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 27 अक्टूबर 2020 है।रजिस्ट्रेशन प्रत्येक गांव के खिलाड़ी उस गांव में किसी एक खिलाड़ी के पास करवाएंगे।जिसे बाद में वह सूची आयोजक कमेटी को सौंपी जाएगी।
गाँव के प्रत्येक खिलाड़ी की सूची बनी है जो अपने गांव के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करेगे।उनकी सूची भी उपलब्ध हो जाएगी।
*5.* रजिस्ट्रेशन में प्राप्त सूची अनुसार उन खिलाड़ियों को 28 अक्टूबर 2020 को आयोजित ऑक्शन में शामिल किया जाएगा।
जिस खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन नही हुआ उसे किसी शर्त पर ऑक्शन में शामिल नही किया जाएगा। इसलिए अंतिम दिनांक तक अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करे तथा नियम की पालना करें।
*6.* गत VPL में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम के कप्तान से निवेदन रहेगा कि ऑक्शन में जरूर उपस्थित हो ताकि अपनी टीम का चयन कर सके।
टीम के कप्तान का शुल्क 2500 रुपये(रजिस्ट्रेशन सहित) होगा।जिससे प्रत्येक टीम को टीशर्ट उपलब्ध करवाया जाएगा।
प्रत्येक कप्तान अपनी इच्छा अनुसार अधिकतम 4 खिलाड़ी (स्वयं कप्तान सहित) रिटेन रख सकता है।जिसका प्रति खिलाड़ी 1000 रुपये शुल्क (रजिस्ट्रेशन फीस सहित) होगा।
बाकी उपलब्ध खिलाड़ियों की संख्या अनुसार माँग रखी जायेगी।
*7.* यदि किसी खिलाड़ी का ऑक्शन द्वारा किसी टीम में चयन नही होता है  तो उसे रजिस्ट्रेशन फीस वापस कर दी जाएगी।
इसके अलावा अतिरिक्त खिलाड़ी उस परिस्थितियों की ध्यान में रखकर  इस तरीके से1 पूरी टीम बना सकते है की VPL के कार्यक्रम में कोई बदलाव न करना पड़े।
*विशेष*
आज आयोजित मीटिंग में कमेटी द्वारा उपरोक्त नियम  निर्धारित किये गए है। जिनका पालन करते हुए VPL का आयोजन करना है।
*हालांकि सभी नियम बुद्धिजीवी समाजबंधुओं की सलाह से बनाये गए है।इसीलिए किसी स्थिति में उपरोक्त नियमो में से किसी नियम में फेर बदल नही किया जाएगा। आयोजक कमेटी के अभी नियम सभी पर लागू होंगे तथा सर्वमान्य होंगे।*
VPL के सफल आयोजन की जिम्मेदारी महज पूनमनगर समाज या किसी व्यक्ति विशेष की नही है।यह हमारे सुथार समाज की प्रतियोगिता है।
इसमे आप सभी का सहयोग जरूरी है।
*आशा है निर्धारित नियमो की पालना करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन भव्य होगा।*
इससे अतिरिक्त किसी संशय की स्थिति में व्यक्तिगत सम्पर्क करें:-
कमल जी पूनमनगर
9789055508
सवाई जी सोनू
8769586494