Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
LEKHPAL PREMIER LEAGUE SEASON 2
DATES
20-Sep-25 to 02-Nov-25
Other Details
LEKHPAL PREMIER LEAUGE 2025-
मैच के दौरान नियम-
1.LBW आऊट नहीं रहेगा।
2.विकेटकीपर किसी भी तरह गेंद मारकर आऊट कर सकता है, उस पर बहस नहीं होगी, नियम लोकल रहेगा इंटरनेशनल के चक्कर में बहस होती है।
3.बाईड , नोबाल का रन और नोबाल पर फ्री हिट रहेगा, साईड बोलने ना बोलने पर नोबाल नहीं दी जायेगी।
4. बाई/लेग बाई/ ओवर थ्रो का रन नहीं रहेगा।
5. मांकड़ रन आउट नहीं रहेगा, उसमें भी बहस की सम्भावना रहती है।
6. कुल मिलाकर लोकल नियम रहेंगे , इंटरनेशनल नियमों को लेकर कोई भी बहस नहीं होगी।
7. No powerplay
8. लाईन के बाहर की बाल ही वाईड होगी उपर की नहीं, और यदि खेलते समय खिलाड़ी आप स्टम्प से आगे चला जाये और बाल विकेट के उपर से जाये तो वाईड नहीं होगी।
9. स्विच हीट की स्थिति में बल्लेबाज को जिस साईड से मारने का प्रयास करेगा वैसा ही बल्लेबाज मानकर वाईड दी या नहीं दी जायेगी।
10. ----
11. बहस और गाली गलौच पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा, भविष्य में यदि ऐसा लगता है कि यदि खिलाड़ी ज्यादा बहस या गाली गलौज कर रहा है तो उसे ना खिलाया जाये।
12. कोई भी खिलाड़ी मादक पदार्थ का सेवन कर या अस्त्र शस्त्र लेकर मैच खेलने या देखने नही आयेगा।
13. अम्पायर का निर्णय अंतिम होगा उससे कोई बहस नहीं होगी और दोनों टीमे सम्मान से अम्पायर का निर्णय मानेंगी।