test
player picture
RBS Series - 2020
Pratapgarh (Uttar Pradesh)2529 Views
06-06-2020 to 14-06-2020
  • 7Total Matches
  • 4Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

RBS Series - 2020

DATES

06-Jun-20 to 14-Jun-20

LOCATIONS

Pratapgarh (Uttar Pradesh) - Gondey School Cricket Ground

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

सीरीज में सम्मिलित टीमें कृपया नियमों को ध्यान से पढ़ें, किसी भी प्रकार की आपत्ति, सीरीज शुरू होने से पहले ही दर्ज कराएं। नियमों का कड़ाई से पालन होगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वास्थ्य मनोरंजन मात्र है। अतः प्रबंधकारिणी समिति पर भरोसा बनाये रखें।

*सीरीज के नियम*

  1. प्रतिभागी  टीमें अपने 15 सदस्यों की सूची 6  जून की मध्यरात्रि तक उपलब्ध करा दें। खिलाड़ियों में किसी भी तरह के बदलाव की सूचना मैच से एक दिन पूर्व उपलब्ध कराना अनिवार्य रहेगा।
  2. मैच का शेड्यूल बदला नही जाएगा (मौसम या किसी आपातकाल समस्या को छोड़कर)। अनुपस्थित टीम को हारी हुई मानकर विरोधी टीम को विजयी पॉइंट मिल जाएंगे।
  3. सभी लीग मैच 12 ओवर के खेले जाऐंगे। जिसमें 3 (1 ओवर का बैटिंग पावर प्ले) ओवर का पावर प्ले रहेगा। फाइनल 15 ओवरों का होगा। जिसमें पावर प्ले 4 ओवर (1 ओवर का बैटिंग पावर प्ले) का होगा।
  4. मैच में 2 बॉलर अधिकतम 3 ओवर फेंक सकते हैं।
  5. नो बॉल पर फ्री हिट रहेगा।
  6. ओवर थ्रो और बाई पर रन होगा।
  7. अंपायर के द्वारा दिये गए निर्णय पर किसी भी तरह का विवाद होने की दशा में दोनों अंपायर आपस में विचार विमर्श कर के अंतिम निर्णय दे सकते हैं और वही सर्व मान्य होगा।
  8. आपसी गाली गलौच, बहस, किसी भी तरह के विवाद पर अंपायर रन की पेनाल्टी लगा सकती है। जोकि कम से कम 1 रन और अधिकतम 4 रनों की होगी। गंभीर विवाद की स्थिति में खिलाड़ी पर जुर्माना या उसे निष्काषित किया जा सकता है। 
  9. सभी मैच अंक निर्धारित हैं, विजेता टीम को 2 अंक मिलेंगे। अंक तालिका में दो सर्वोच्च टीमें आपस में फाइनल खेलेंगी जोकि 13 जून को होगा।
  10. अंक तालिका में अगर दूसरे स्थान के लिए टीम के अंक टाई होते हैं तो 12 जून को शाम के समय दूसरे और तीसरे स्थान के टीम के बीच एक सेमीफाइनल मैच होगा।
  11. सभी तरह के निर्णय का अधिकार अनुशासन समिति के पास सुरक्षित रहेंगे।( पाँच सदस्यीय समिति की सूचना जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी)
*आवश्यक सूचना*

कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों को यह निर्देश दिया जाता है कि हर एक खिलाड़ी के पास मास्क होना अनिवार्य है, पहनना न पहनना उसके विवेक पर निर्भर करता है पर उसके साथ होना अनिवार्य है। टीम के कप्तान अपनी टीम को सेनेटाइजर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। क़ुरन्टीन व्यक्ति या बाहर से आये किसी भी व्यक्ति को खेले जाने की अनुमति नही है।
मैच के दौरान एक दूसरे से हाथ मिलाने से बचें।
प्रत्येक टीम अपने ही बैट का प्रयोग करेगे, दूसरी टीम से बैट लेने की अपेक्षा न रखें।
उपर्युक्त नियमों की अनदेखी करने पर टीम को सीरीज से बाहर कर दिया जाएगा।

सभी को सफल सीरीज की शुभकामनाएं