अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि विगत 5 वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारे जय हिन्द किसान क्लब मैसोन्धा के तत्वाधान मे खेल प्रेमियों के आहवान पर MPL क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जय हिंद किसान क्लब मैसोन्धा आप सभी खेल प्रेमियों का हार्दिक स्वागत एव अभिनंदन करती है
नियम एवं शर्ते-
1. इसमें कुल 16 टीमें भाग लेगी ।
2. यह गाँव स्तरीय टूर्नामेंट है.सभी खिलाड़ियों को अपना अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
3. इस नियम के दोषी पाए गए टीम को शीघ्र ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा ।
4. टीम को हर मैच में ड्रेस और जुते अनिवार्य है।
5. आयोजक समिति गेंद और विकेट के अलावे कुछ नहीं देगी ।
6. प्रत्येक मैच 08- 08 ओवर का होगा जिसमें 2- 2 ओवर पावर प्ने रहेगा ।**
नोट-- उद्घाटन, सेमीफाइनल, फाइनल का मैच 10- 10 ओवर का होगा जिसमें 3 - 3 ओवर का पावर - प्ले रहेगा ।।
7. वर्षा बाधित मैच का निर्णय कमिटी करेगी ।
8. क्रिकेट के सभी अंतर्राष्ट्रीय नियम लागू होंगे, (LBW) को छोड़कर ।
9. खेल में किसी भी प्रकार से चोटिल हुए खिलाड़ी की जिम्मेवारी कमेटी की नहीं होगा ।
10. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, खेल समाप्ति के तुरंत बाद दिया जाएगा ।
11. फाइनल में ऑरेज कैप तथा पर्पल कैप तथा बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी दिया जाएगा
धन्यवाद
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -
प्रवीण कुमार 8210219625
पुरुषोत्तम-7970859413
अजित-9560310684
अरुण -8766232638
सुरज-, 7091607590