नियमावली मुकुंड पुर लीग 5
1. प्रत्येक टीम मे 15 खिलाडी की लिस्ट प्रदान की जाएगी, जिसमे लास्ट तक टीम के कप्तान को इसी उपलब्ध खिलाडी मे से ही खिलाने होंगे, अगर खिलाडी 11 उपलब्ध नहीं होने पर जितने उपलब्ध होंगे उतने से ही खेलने होंगे
2. प्रत्येक टीम की फीस 1650 होंगी और ये फीस 30 तक जमा करनी होंगी
3. अंपायर दवारा डिसिशन अंतिम होगा, किन्तु बिलकुल गलत होने पर managment और अंपायर दवारा ठीक भी किया जा सकेगा किन्तु ये प्रत्येक टीम के लिए मैच मे 1 बार मिलेगा.
4. विनर टीम को 5100 का इनाम,, रनर उप टीम को 825 इनाम, श्रेस्ट बोलर ऑफ़ मोस्ट विकेट 250 मोस्ट बैट्समैन रन बनाने वाले को 250 का इनाम होगा,,,,
5. मैनेजमेंट दवारा बनाये गए shedule के तहत मैच खेलना होगा और समय से ना आने वाले और मैच के दौरान कोई बदमाशी या किसी से झगड़ा करता है to मैच ससपेंड कर पॉइंट 0 दिया जायेगा... और अगर व्यवहार यही रहेगा to हमेशा के लिए बाहर किया जायेगा और मैच फीस भी जब्त मानी जाएगी
6. मैनेजमेंट दवारा पानी फ्री दिया जायेगा और सेमी फाइनल और फाइनल मे नाश्ता और पानी की भी वयवस्था रहेगी..
7. मैनेजमेन्ट और अंपायर से झगड़ने पर टीम डिसकलफाइड मानी जाएगी.