*नियम*
1- प्रति मैच 2 नए ओपनर रहेंगे।
2 - मैच 2 सेशन में होगा
7 7 ओवर ( टेस्ट मैच स्टाइल)
3 - 2 ओवर 5 बॉलर को बाकी 4 बॉलर को 1 ओवर ( ये कंपल्सरी रहेगा) कम से कम 9 बॉलर को बोलिंग करना है । बाकी 9 से ज्यादा भी बॉलर बॉलिंग डाल सकते है।
4- प्रति सेशन के पहले 2 ओवर कंपल्सरी पावर प्ले रहेगा। जिसमे 1st सेशन 2 प्लेयर & 2nd सेशन 3 प्लेयर बाहर रहेंगे।
5- मैच में निर्णय अंपायर का निर्णायक रहेगा फिर भी किसी भी तरह का कोई मतभेद आता है तो लीग कमिश्नर ( मनीष एवं अर्पित ) दोनों द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम निर्णय रहेगा।