श्री गरीबबंधुदास जी महाराज एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता गोटन 2025
शुभारंभ - 12/04/2025
आप सभी क्रिकेट प्रेमियो को सुचित किया जाता है कि गोटन की पवन धरा पर क्रिकेट टुर्नामेंट आयोजन किया जा रहा है
फीस 2100/-
नियम व शर्ते
एलबीडबल्यु को छोडकर सभी अंतराष्ट्रीय नियम लागू होगें
1. प्रति मैच 10 ओवर का होगा फाइनल और सेमीफाइनल 10 ऑवर के होगे
2. सभी खिलाडी एक ही गाँव के होने अनिवार्य है और अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है
3. अगर किसी टिम में बाहर का खिलाडी खोलता पाया जाता है तो उस टिम को ट्रॉफी से बाहर कर दिया जाएगा और 1100/रु का दण्ड स्वरूप गौशाला हेतु लिए जाएगें
4. सभी मैच निविया बॉल से होगे।
5. अम्पायर का फैसला ही मान्य होगा विवाद होने पर अन्तिम फैसला आयोजन कमेटी का होगा
6. अगर मैच के दौरान बारिश आ जाए तो मैच उसी दिन या अगले दिन वही से शुरू होगा
7. कोई भी टीम नियमित समय पर नही पंहुचती है तो उस टीम के ओवर काट लिये जाएगें
इस प्रतियोगिता 24 टीमें भाग लेगी आयोजनकर्ता - समस्त ग्रामवासी, गोटन
विजेता 31000 ट्रॉफी
उपविजेता 15000 ट्रॉफी
विक्रम सिंह-9257578057
प्रवीण खेमादा-7023606957
अकबर मोहम्मद-8696600324